Small Business Ideas In 2024 with low investment कम खर्च मे नए लघु उद्योग की शुरवात करने के लिए कुछ आइडिया, कम लागत का Business
हम सभी इस बात से अवगत हैं कि पैसा जीवन जीने के लिए बहुत महत्वपूर्ण चीज है। सभी लोगो को अपने जीवन के उस दौर से गुजरना पड़ता है, जब उसको पैसा कमाने की अवश्यकता होती है या फिर पैसा कमाना चाहते है। लेकिन आज के लोगो का जुनून कुछ नया और अलग करने का बहुत ज्यादा होता है। और इसी लिए हर दिन इंटरनेट पर Business Ideas In 2024 Search किया जाता है।
परंतु यह जरूरी नहीं है कि सभी लोग नया Business शुरू करने के लिए सक्षम हो और अगर नये Business की शुरूआत कर भी लेते है, तो उसे बनाये रखना और आगे बढ़ाना भी बहुत आसान नहीं होता है। लेकिन कहते है यदि कुछ करने की चाह हो तो सब कुछ किया जा सकता है। आप देखते हैं कि प्रतिदिन दिन कोई न कोई नया Start-Up शुरू किया जा रहा है। और काफी सफल भी हो रहा है, जिससे लोग लाखों करोड़ो में पैसे कमा भी रहे हैं।
व्यवसाय क्या है? Business kya hai in Hindi
क्या आप जानते हैं कि व्यवसाय किसे कहते हैं? एक इकाई, संगठन या कोई अन्य संस्था जो पेशेवर, वाणिज्यिक, कानूनी या गैरकानूनी या किसी भी स्थिति में लाभ कमाने के लिए औद्योगिक गतिविधियों में संतिप्त स्तिथि Business कहलाती है।
कम खर्च वाले व्यवसाय (Small Business Ideas in Hindi)
अगर कोई व्यक्ति अपना Business Start करना चाहता है तो उसके लिए अच्छी Planning और Business शुरू करने के लिए उपयुक्त धन की आवश्यकता होती है। लेकिन इसका अर्थ यह बिलकुल भी नहीं है कि कम पैसे मे अपना खुद का Business शुरु नहीं किया जा सकता। इस लेख में आप कुछ Business आइडियास की लिस्ट (Hindi Business idea) देखेंगे जिससे आप अपना स्वयं का Small Business कम राशि मे शुरु भी कर सकते है।
आप दो प्रकार के Business कर सकते हैं एक Online Business जो की Internet और सोशल मीडिया की सहायता से किए जाते हैं जैसे YouTube, Blogging, Affiliate marketing और दूसरा Offline Business इसको फिजकली रूप से किया जाता है जैसे किराना की दुकान, Gym, अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय इत्यादि।
Online Business ideas in 2024 in Hindi – Online Business ideas
1. YouTuber बनें
यदि आप कैमरा के सामने Comfortable महसूस है तो यह आपके लिए Youtuber बनना बेहद अच्छा Business साबित हो सकता हैं। आप Youtube पर अपना खुद का चैनल बनाकर हज़ारो-लाखों रूपया महीना आसानी से कमा सकते है। और यह Business 0 रुपए की लागत से शुरु कर सकते हैं। आप का जिस चीज में Intrest हो उसी से सम्बन्धित एक चैनल बना सकते हैं। लोगों को आप कोचिंग दे सकते हैं या फिर किसी चीज का Solution आपको पता है तो आप वीडियों के माध्यम से लोगो की सहयता कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Youtube Channel कैसे बनाये मोबाइल से
2. Online Blogging और खुद की Website बनाना (Blogging and Website):
आज के समय मे यह सबसे अच्छा Business है जिसे आप घर बैठे Part Time या Full Time दो तरह से कर सकते हैं। इस Business को शुरु करने के लिए आवश्यक धनराशि बहुत कम है जो कि Website का नाम (Domain Name) और Hosting खरीदने के लिए आवश्यकता होती है। अगर आप अपनी Hosting खरीदना नहीं चाहते तो, आप Google का Blogger इस्तेमाल कर अपनी Website शुरु कर सकते हैं। इसमें आप अपने Knowledge को या फिर कोई Service को लोगों तक पहुँचा सकते हैं। और अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
Hostinger Se Hosting Kaise Kharide
3. Affiliate Marketing से पैसे कमाना
आज के समय मे बहुत सारे स्टोर Online खुल गए हैं हर कोई समान लेने स्टोरे तक नहीं पहुंच पाते है। लेकिन वह कुछ ऐसे लोगों को ढूंढते हैं जो उनके Business में उनकी सहायता करते हैं। इस व्यवसाय को Affiliate Marketing कहा जाता है। जहां पर हमें कुछ भी निवेश नहीं करना पड़ता है हम उनका सामान Online सोशल मीडिया की सहायता से, वेबसाइट या Whatsapp के माध्यम से Product को Sell कराते हैं जिसके बदले हमें कुछ प्रतिशत Comission मिलती है। और यह एक अच्छा माध्यम है पैसे कमाने का।
4. ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Shopping Portals):
यहां पर Online Marketing से मतलब किसी भी तरह का समान जैसे लोगो के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुए, किराने का सामान, कपड़े, खाने की चीज़े या अन्य कोई भी वस्तु आप Online बेच सकते हैं। और मजे की बात ये है कि आपको किसी प्रकार का स्टॉक नहीं रखना होता। आप Order मिलने पर वस्तु लेकर पुनः बेच सकते है। इस तरह आप ज्यादा investment से भी बच जाते है। इसका उदाहरण जैसे Meeso पर आप Seller बन सकते हैं।
5. Graphic Designer का व्यवसाय – Graphic Design
यदि आप Graphic डिज़ाइन करने में माहिर है और आपके अंदर Creatively भी है तो आप प्रतिभाशाली हैं, आप कंपनियों और Websites के लिए Online Graphic Designing का काम कर सकते हैं। और इसे आप Team की मदद से बड़े पैमाने पर भी कर सकते हैं।
6. Online कोर्स बनाएं – Create Online Course
अगर आप चीजों को समझाने या अध्ययन के कुछ क्षेत्रों में छात्रों को पढ़ाने में अच्छे हैं, तो आप किसी विषय पर एक Online पाठ्यक्रम बना सकते हैं। और उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं, बहुत सी Online Sites आपको एक Course पोस्ट करने और इसे बेचने की अनुमति प्रदान करती है। लेकिन अगर आप के पास पहले से ऑडियांस है तो आप अपने Product का प्रचार भी कर सकते है।
इसके अतिरिक्त आप WhatsApp, Facebook, Instagram आदि का भी उपयोग करके अपना Product या Course बेच सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप एक बार Course को बना लेते है तो आप इसको कई लोगो को बेच सकते हैं। इसमे एक बार निवेश करना होता है।
Leave a Comment