Email ID Kaise Banaye? – ईमेल आईडी कैसे बनाएं पूरी जानकारी हिंदी में।

Email ID Kaise Banaye? – ईमेल आईडी कैसे बनाएं पूरी जानकारी हिंदी में।

Category: Technology

Post Published On:

4 min read

आज के समय में संचार के कई माध्यम हैं लेकिन किसी भी व्यावसायिक काम के लिए ईमेल द्वारा ही संपर्क होता हैं। यानि अगर आप किसी नौकरी के लिए आवेदन करे या फिर अपने Business के लिए किसी Client से मिलना हो, आपको ईमेल का ही उपयोग करना होगा। और ईमेल आईडी ना होना एक बहुत बड़ी कमी के बराबर हैं। ईमेल आईडी बनाना बहुत आसान हैं। इसलिए जानिए Email ID Kaise Banaye? – ईमेल आईडी कैसे बनाएं पूरी जानकारी हिंदी में। 

Email ID Kaise Banaye

ईमेल आईडी बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ्त और आसान हैं। इसमे आपका बहुत समय भी बर्बाद नहीं होगा। ज़्यादातर जगहो पर जीमेल आईडी का ही उपयोग होता हैं। इसलिए आपको अपनी ईमेल आईडी गूगल से ही बनानी हैं। तो हम आपको वही बताएँगे कि Google Par Email ID Kaise Banaye.

आगे Email ID Kaise Banaye Hindi Me की पूरी Stepwise प्रक्रिया दी गई हैं जिसमे हम आपको सीखाएंगे जीमेल की मदद से ईमेल आईडी कैसे बनाते है?

Step-1: ‘Create Your Google Account’ पर जाए।

सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर वेब ब्राउज़र (Chrome, Firefox आदि) खोले। उसमे Search करे ‘Create Your Google Account’। सर्च के परिणामों में से सबसे पहले परिणाम पर क्लिक करे।

Step-2: अपना पहला और आखिरी नाम डाले।

अब आप अपनी सारी विगत भरना शुरू करेंगे। और सबसे पहले आप First Name की जगह पर अपना पहला नाम लिखेंगे और Last Name की जगह पर अपना आखिरी नाम।

Step-3: अपना अनोखा Username लिखे।

यह सबसे महत्वपूर्ण Step हैं। इसमे आपको एक अपना ऐसा Username बना के लिखना हैं जो सबसे अनोखा हो और आज तक उसे किसी ने उपयोग में न लिया हो। अगर वह उपयोग में लिया गया होगा तो गूगल स्वयं ही आपको सूचित कर देगा। आपके Username के पीछे @gmail.com लगेगा। इसे हमेशा याद रखे।

Step-4: पासवर्ड सेट करे।

अब अपने आईडी के लिए आपको एक ऐसा पासवर्ड सेट करना हैं जिसका अनुमान लगाना मुश्किल हो। आपको अपने पासवर्ड में कम से कम 8 वर्णो का उपयोग करना हैं जिसमे आप अक्षरों, अंकों और @#*& जैसे वर्णो का भी उपयोग कर सकते हैं। एक बार पासवर्ड डालने के बाद उसे Confirm करे। यह आपके आईडी को सुरक्षित रखता हैं।

पासवर्ड सेट हो जाने के बाद Next पर क्लिक करे।

Step-5: अपना फोन नंबर Confirm करे।

अपना फोन नंबर दी गई जगह पर डाले। जैसे ही आप फोन नंबर डाल के Next पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। उसमें दिए गए OTP दे कर अपना फोन नंबर Verify करवाए।

Step-6: Alternate ईमेल एड्रेस डाले।

अगर आपका कोई और ईमेल आईडी पहले से ही हैं तो आप वह इसमे लिखे और उसे भी OTP जो आपको मेल के द्वारा आएगा उससे Verify करवाए। यह एक वैकल्पिक Step हैं।

ऊपर के दो Step 5 और 6 को जब आप Follow करते हैं तो वह आपको तब काम आएँगे जब आप कभी गलती से अपना पासवर्ड भूल जाएंगे।

Step-7: अपनी जन्म तारीख और लिंग डाले।

अपनी जन्म तारीख सेट करे और साथ में अपना लिंग (पुरुष/स्त्री/अन्य) भी चुने। यह Step अनिवार्य हैं। यह करने के बाद Next पर क्लिक करे।

Step-8: सारी शर्तो और नियमो को स्वीकार करे।

अब आप देखेंगे Privacy and Terms का पेज। अगर आप चाहे तो सारी शर्तें और नियम पढ़ सकते हैं और ना भी पढे तो कोई बात नहीं। पेज के अंत में आपको ‘I Agree’ लिखा दिख रहा होगा उसपे क्लिक करे जिससे आप सारी शर्तों और नियमों को स्वीकार करते हैं।

Step-9: ईमेल का उपयोग शुरू करे।

आप पहुँच गए होंगे My Account के पेज पर। जहां आपको अपना नाम दिख रहा होगा। साथ में ऊपर के दाएँ कोने में आपको 9 बिंदुओं वाला एक Google Apps का चिन्ह दिख रहा होगा। असपे क्लिक करते ही आपको गूगल के एप्स दिखेंगे। उसमे से जीमेल पर क्लिक कीजिए और आप पहुँच जाएंगे अपने जीमेल आईडी पर। जहां से आप किसी को भी ईमेल कर सकते हैं।

इन Steps पर चल के आपने सिर्फ अपनी ईमेल आईडी नहीं परंतु अपनी गूगल आईडी भी बना ली हैं। इसलिए ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं गूगल की? इस सवाल का उत्तर भी आपको मिल गया।

अब जानते हैं अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन हैं और अगर आप उसमे से ईमेल करना चाहते हैं तो जानिए ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं एंड्रॉयड मोबाइल में?

Email ID Kaise Banaye Android Phone Mein

अगर आपको एक नया ईमेल आईडी बनाना हैं तो आप ऊपर के ही Steps को ध्यान में रखकर आप अपने एंड्रॉयड फोन में भी जीमेल आईडी बना सकते हैं। लेकिन अगर आपको अपना ईमेल आईडी अपने फोन में Setup करना हैं तो यह रहे उसके Steps।

Step-1: जीमेल एप की Settings में जाए।

अपने फोन में जीमेल का एप ओपन करे। ओपन करने के बाद उसका Settings Menu खोले।

Step-2: ‘Add New Account’ पर जाए।

Settings में आपको सबसे नीचे Add New Account का विकल्प दिखेगा। उसपे क्लिक करे।

Step-3: Google Select करे।

आपको अपना जीमेल आईडी Setup करना हैं इसलिए दिए गए विकल्पों में से Google को चुने।

Step-4: ईमेल आईडी और पासवर्ड डाले।

अपना ईमेल आईडी डाले और Next पर क्लिक करे। फिर अपना पासवर्ड डाले और आगे बढ़े।

Step-5: शर्तो और नियमो को स्वीकार करे।

सारी शर्तो और नियमो को ‘I Agree’ पर क्लिक करके स्वीकार करे।

हो गया आपका ईमेल आईडी Setup आपके फोन में। अब जानिए ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं प्ले स्टोर का?

Dusri Email ID Kaise Banaye

  1. Gmail पर जाइए।
  2. Settings में Add Account खोले। या अपने Profile Picture पर क्लिक करते ही आपको Add Account का विकल्प दिखेगा।
  3. ईमेल एड्रेस न डाले और Create Account पर जाए।
  4. अपनी सारी विगत ऊपर के स्टेप्स को ध्यान में रख कर डाले।
  5. नई ईमेल आईडी और पासवर्ड सेट करे।
  6. शर्तो और नियमों को स्वीकारे और बन गई आपकी दूसरी ईमेल आईडी।

Conclusion

आपका सवाल था Email ID Kaise Banaye Bataye और हमने आपको Email ID Banane Ka Tarika पूरी तरह से बता दिया हैं। जिसमें आपने जाना ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं मोबाइल की? ईमेल आईडी बनाना जितना आसान पढ़ने में लग रहा हैं, असल में बनाना उससे कई ज़्यादा आसान हैं।

हर किसी के पास ईमेल आईडी होना अतिआवश्यक हैं। इसलिए आज ही निर्माण कीजिए अपने ईमेल आईडी का। और हमें बताना न भूले कि यह जानकारी आपको कितनी उपयोगी रही।

zusammenhängende Posts

Android 15: Nachrichten und erwarteter Preis (kostenlos), Erscheinungsdatum, Funktionen und andere Gerüchte

Google Pixel 9: Nachrichten und erwarteter Preis, Veröffentlichungsdatum, Spezifikationen; und weitere Gerüchte

Samsung bringt 2 neue USB-Flash-Laufwerke mit je 512 GB auf den Markt.

Stichworte

Kommentare

Leave a Comment

Über uns

Anuragcareer

Anuragcareer hat nur ein Ziel: über alles zu berichten, was mit Technologie in unserem Leben zu tun hat.

Wir teilen nützliche, informative und unterhaltsame Informationen für Sie alle auf Deutsch.

Beliebte Beiträge

Android 15: Nachrichten und erwarteter Preis (kostenlos), Erscheinungsdatum, Funktionen und andere Gerüchte

Google Pixel 9: Nachrichten und erwarteter Preis, Veröffentlichungsdatum, Spezifikationen; und weitere Gerüchte

Samsung bringt 2 neue USB-Flash-Laufwerke mit je 512 GB auf den Markt.

Mit dem neuen Apple-Reparaturprogramm können einige gebrauchte Teile verbessert werden

Wichtige Seiten

Über uns

Kontaktiere uns

DMCA

Privacy Policy

Terms & Conditions

Phone: +17864540015
Email: contact@www.anuragcareer.com

Don`t copy text!