जब बात कंप्यूटर या लैपटॉप में फोटो Edit करने की आती है, तो सबसे पहला नाम Adobe Photoshop का ही होता है क्योंकि यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय फोटो एडिटिंग Software है। फोटोशॉप में फोटोज एडिट करने के लिए बहुत सारे टूल होते हैं, जिनके जरिए आप Image Editing के साथ ही साथ Graphic Design और Digital Art भी बना सकते हैं। लेकिन लेकिन क्या आप जानते है, Photoshop में Photo Kaise Banate Hain..अगर नहीं जानते तो आज हमारी इस पोस्ट में हम आपको फोटोशॉप का इस्तेमाल कैसे करते हैं, लेकिन इससे पहले हम आपको बता देना चाहते है की अगर आपके पास smartphone है तो फिर आप Photo Banane Wala Apps लेख पढ़ सकते है. क्योंकि इसमें हमने 20+ Apps के बारे में विस्तार से बताया है की कैसे आप इन Apps को इस्तेमाल करके फोटोज को एडिट कर सकते है इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
Photoshop खासतौर पर Wedding और Photography Editing के लिए बनाया गया है लेकिन आजकल Photoshop का उपयोग अनेक कामों में किया जा रहा है जैसे- फोटो बनाने में, एलबम बनाने में, फ्लेक्स बनाने में, बुक कवर बनाने आदि। हमारे बहुत से यूजर्स है जो फोटोशॅाप सीख रहे है, अक्सर हमसे कमेंट में पूछते है कि Photoshop Me Photo Kaise Banaye, Photo का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें, और पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाएँ तो दोस्तों आपके इन सभी प्रश्नों के जवाब आज आपको हमारी इस पोस्ट Photoshop Me Photo Edit Kaise Kare के जरिए मिलने वाले हैं, जिसके बाद आप घर बैठे-बैठे अपने Computer या Laptop में आसानी से फोटो Edit कर सकते हैं।
Photoshop Me Photo Kaise Banaye
चलिए अब जानते हैं, कि फोटोशॅाप में फोटो एडिट कैसे करें तो इसके लिए सबसे पहले Adobe Photoshop को ओपन करे इसके बाद Photoshop में फोटो Open करने के लिए सबसे ऊपर दिए गये ऑप्शन File पर Tap करके Open पर क्लिक करें। इसके बाद फोटो को बनाने या एडिट करने के लिए इसमें नीचे दिए गए Tools का Use करें।
Change Lips Color- अगर आप Lips का Color Pink करना चाहते है तो सबसे पहले Lips को Select करे इसके लिए आप Pen Tool या Lasso Tool का इस्तेमाल कर सकते है। Pen Tool से Image को Select करने के बाद Image पर क्लिक करे फिर Adjustments पर Tap करके Hue/Saturation पर Click करे। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक Window Open होगी यहां से आप Color को अपने हिसाब से Adjust कर सकते है।
Type Text On Photo- अगर आप अपने फोटो पर कुछ लिखना चाहते है जैसे- Passport Size फोटो में Name, Date डालना हो तब Text Tool का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए Tool Menu से Text Tool को Select करे और Text का Type Select करें।
Decrease Nose Size- Adobe Photoshop में आप Polygonal Lasso Tool की Help से नाक को छोटा करके फोटो को Attractive बना सकते है इसके लिए सबसे पहले उस फोटो को Open करे जिसकी आप नाक छोटी करना चाहते है।
इसके बाद Menu Tools से Lasso Tool पर Tap करके Polygonal Lasso Tool को Select करे इसके बाद आप अपने हिसाब से इसे Adjust कर सकते है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Coreldraw Kya Hai? – Coreldraw Kaise Sikhe यहां जाने पूरी जानकारी हिंदी में।